Prime Minister का बिहार दौरा, जानिये कितने हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे उपहार

प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दौरे के बाद शनिवार यानी दो मार्च को दो बजे के करीब बिहार के बेगूसराय आएंगे। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

157

Prime Minister नरेन्द्र मोदी झारखंड(Jharkhand) के दौरे के बाद शनिवार यानी दो मार्च को दो बजे के करीब बिहार के बेगूसराय(Begusarai) आएंगे। यहां वे एक जनसभा(public meeting) को संबोधित करेंगे। साथ ही 50 हजार करोड़ रुपये की राशि से योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास(Inauguration and foundation stone of schemes worth 50 thousand crore rupees) करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
पीएम की यात्रा को देखते हुए केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के साथ पुलिस पदाधिकारियों और एसपीजी के पदाधिकारियों ने हेलीपैड, मंच स्थल, आम लोगों के आने जाने वाले मार्ग, सभा स्थल सहित अन्य मूलभूत बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

NH Construction: गोवा और असम को बड़ा उपहार, एनएच निर्माण के लिए ‘इतने’ हजार करोड़ रुपए मंजूर

ये रहेंगे उपस्थित
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री मनसुख मांडविया, राज्यमंत्री भगवंत सुबा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा कई अन्य नेता मंच पर मौजूद रहेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.