काशीवासियों (Kashi Residents) को करोड़ों की सौगात (Gift) देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार रात वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी शुक्रवार (23 फरवरी) को सीरगोवर्धन और करखियाव में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह संत शिरोमणि रविदास (Saint Shiromani Ravidas) की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
पीएम मोदी बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में खेल, फोटोग्राफी, ज्ञान और संस्कृत प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सांसदों से संवाद भी करेंगे। दोपहर में पिंडरा के करखियांव में पीएम मोदी अमूल प्लांट समेत पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
यह भी पढ़ें- Manohar Joshi Passed Away: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
10 साल में पीएम का 44वां काशी दौरा
शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगे। बताया जा रहा है कि चुनावी साल को देखते हुए दस साल की उपलब्धियों को भी जनता के सामने पेश किया जाएगा। इस संदर्भ में सरकार की उपलब्धियों से संबंधित छह लाख से अधिक ब्रोशर वितरण के लिए तैयार किये गये हैं। 10 साल में पीएम मोदी का यह 44वां काशी दौरा है।
खेल परिसर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज जिस दूसरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं वह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है। एक ही छत के नीचे 10 बैडमिंटन कोर्ट, 4 स्क्वैश कोर्ट, 4 बिलियर्ड्स टेबल, 2 इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस और ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल सहित 15 इनडोर खेलों के लिए परिसर बनाए गए हैं। इसका उद्देश्य देश के लिए ऐसे खिलाड़ी तैयार करना है जो पदक ला सकें।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community