प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार (19 फरवरी) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर रहेंगे। वह सबसे पहले सुबह 10ः30 बजे संभल (Sambhal) में श्रीकल्कि धाम (Srikalki Dham) की आधारशिला (Foundation Stone) रखेंगे। इसके बाद यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (UP Global Investors Summit-2023) के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी भारत सरकार (Government of India) के पत्र सूचना कार्यालय ने विज्ञप्ति में दी। प्रधानमंत्री के इस दौरे की संक्षिप्त सचित्र सूचना भाजपा (BJP) ने भी अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।
पीआईबी के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे, प्रधानमंत्री संभल जिले में श्रीकल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्रीकल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण और सभा को संबोधित भी करेंगे। श्रीकल्कि धाम का निर्माण श्रीकल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट करवा रहा है। इसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। इस कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- US Shooting: अमेरिका के मिनेसोटा में गोलीबारी, दो अधिकारियों समेत तीन की मौत
लगभग 5000 प्रतिभागी भाग लेंगे
विज्ञप्ति के अनुसार, दोपहर लगभग 1:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल फरवरी में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। यह परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट, आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 प्रतिभागी भाग लेंगे। इनमें प्रसिद्ध उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक व भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत, उच्चायुक्त और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। कल सुबह करीब 10.30 बजे यहां दिव्य-भव्य मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में राज्य के विकास से जुड़ी…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2024
पीएम मोदी ने अपने उत्तर प्रदेश दौरे की पूर्व संध्या (रविवार) पर एक्स हैंडल में भावनात्मक संदेश जारी किया। उन्होंने कहा है, ” उत्तर प्रदेश के संभल में श्रीकल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। कल सुबह करीब 10ः30 बजे यहां दिव्य-भव्य मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ भी करूंगा।”
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community