Indian Railways: पीएम 26 फरवरी को कटिहार रेलमंडल के 9 स्टेशन के उन्नतिकरण का रखेंगे आधारशिला

अमृत भारत स्टेशन स्कीम के द्वितीय चरण में एनएफ रेलवे अंतर्गत कटिहार रेलमंडल के 09 स्थानों पर स्टेशन के उन्नतिकरण तथा 02 स्थानों पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य होना है।

260

Indian Railways द्वारा अमृत भारत स्टेशन स्कीम के द्वितीय चरण में एनएफ रेलवे अंतर्गत कटिहार रेलमंडल के 09 स्थानों पर स्टेशन के उन्नतिकरण तथा 02 स्थानों पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखकर करेंगे।

इनका होना है निर्माण
यह कार्य कटिहार रेलमंडल के अंतर्गत अररिया कोर्ट, लाभा, कुमेदपुर, हरिशचंद्रपुर, भालूका रोड, मालदा कोर्ट, बालूरघाट, सालमारी एवं सिलीगुड़ी स्टेशन पर होंगे तथा इसके अलावा गेट नंबर एस.के- 367 (अलुवाबड़ी -बारसोई) और के. जे -13 (कटिहार- जोगबनी) पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण होना है।

Pakistan: इमरान खान की बहन पहुंची इस्लामाबाद उच्च न्यायालय, अपनी भाभी के लिए की यह मांग

3000 छात्राओं ने लिया था हिस्सा
कटिहार रेल मंडल के प्रवर मंडल कार्मिक अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चों की भागीदारी एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशन पर 23 विद्यालयों में कार्मिक विभाग, कटिहार मंडल के द्वारा निबंध, चित्रकला, कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक 2047- विकसित भारत का विकसित रेल था, जिसमें करीब 3000 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया एवं प्रत्येक स्कूल में प्रतिस्पर्धा में 3 स्थानों के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओ को चयनित कर आगामी 26 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.