Delhi: पीएम मोदी आज बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से करेंगे मुलाकात, जानें क्या होगी चर्चा

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात, द्विपक्षीय बैठक में होंगे कई समझौतों पर हस्ताक्षर।

144

भारत (India) के दो दिवसीय दौरे (Tour) पर दिल्ली (Delhi) पहुंची बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात (Meeting) करेंगी। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच रेल, एनर्जी, कनेक्टिविटी, कारोबार समेत तीस्ता जल बंटवारे के मास्टर प्लान पर भी बातचीत की संभावना है।

शेख हसीना का आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात कार्यक्रम है। इससे पहले शेख हसीना अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंची। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने पिछली शाम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें – Anti-Paper Leak Law: केंद्र सरकार ने नकल और पेपर लीक पर कसा शिकंजा, जानें क्या कहती है अधिसूचना

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं पीएम हसीना
नई सरकार के गठन के बाद यह किसी विदेशी नेता की पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है। शेख हसीना का ये 15 दिनों के भीतर दूसरा भारत दौरा है। इसके पहले हसीना 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं।

पड़ोसी प्रथम नीति के तहत बांग्लादेश के साथ संबंध
प्रधानमंत्री मोदी ने नेबर फर्स्ट नीति के तहत बांग्लादेश के साथ रिश्तों को हमेशा खास अहमियत दी है। पिछले साल जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। खास बात यह है कि जी-20 सम्मेलन में अतिथि के रूप में आमंत्रित 9 देशों में बांग्लादेश इकलौता दक्षिण एशियाई देश था।

बांग्लादेश साउथ एशिया में भारत का बड़ा ट्रेड पार्टनर
भारत के लिए बांग्लादेश सामरिक तौर पर भी काफी अहमियत रखता है। भारत दौरे के बाद शेख हसीना के चीन जाने का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए उनके भारत दौरे के मायने निकाले जा रहे हैं। बांग्लादेश साउथ एशिया में भारत का बड़ा ट्रेड पार्टनर भी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.