6th BIMSTEC Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 अप्रैल को आयोजित होने वाले 6वें बिमस्टेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 3-4 अप्रैल तक बैंकॉक, थाईलैंड का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी। थाईलैंड से प्रधानमंत्री 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे।
प्रधानमंत्री 3 अप्रैल को थाईलैंड के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान दोनों द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के साथ भविष्य की साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करेंगे। हालांकि आज आए भूंकप से सम्मेलन पर आशंका के बादल छा गए हैं।
विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्राओं पर आज पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन का विषय ‘बिमस्टेक: समृद्ध, लचीला और खुला’ है। बिम्सेटक की अध्यक्षता वर्तमान में थाईलैंड के पास है और वे इसे आगे बांग्लादेश को सौंपेगा। बिम्सेटक नेता शिखर सम्मेलन के दौरान सहयोग को गति देने के तरीकों और साधनों पर विचार -विमर्श करेंगे।
Economy: भारत की आर्थिक भविष्यवाणी से ममता बनर्जी की असहमति, भाजपा ने लगाया यह आरोप
मजूमदार के अनुसार श्रीलंका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ द्विपक्षीय हितों को बढ़ावा देने पर बनी संयुक्त दृष्टि से जुड़े सहयोग के क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।
इस दौरान विदेश सचिव ने मीडिया से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्रीलंका के समक्ष भारतीय मछुआरों का मुद्दा उठाएंगे। इस मुद्दे को आजीविका और मानवीय पहलू से देखा जाना चाहिए और बल प्रयोग करना ठीक नहीं है।
Join Our WhatsApp Community