पीएम मोदी का केसीआर सरकार पर हमला, बोले- राज्य में बननी चाहिए भाजपा सरकार

प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

384

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार (1 अक्टूबर) को तेलंगाना (Telangana) के महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वंशवादी पार्टियां केवल अपने परिवार के कल्याण में लगी हैं, लेकिन भाजपा (BJP) को देश के आम नागरिकों के परिवारों की चिंता है। हमारा पूरा ध्यान लोगों को बेहतर जीवन और अवसर देने पर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले देशवासियों से ‘स्वच्छता कार्यक्रम’ से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले मुझे आज सुबह स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ें और एक घंटा निकालकर इस अभियान से जुड़ें।

यह भी पढ़ें- Mumbai: सीएम शिंदे ने BMC अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- दिन में पांच बार साफ करें शौचालय

तेलंगाना बदलाव चाहता है: प्रधानमंत्री
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल के वर्षों में लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों में तेलंगाना की जनता ने भाजपा को मजबूत किया है। आज यहां दिखी भीड़ से मुझे विश्वास है कि तेलंगाना के लोगों ने परिवर्तन का संकल्प तय कर लिया है। उन्होंने कहा, तेलंगाना बदलाव चाहता है क्योंकि राज्य को पारदर्शी और ईमानदार सरकार की जरूरत है, भ्रष्टाचार की नहीं। साथ ही तेलंगाना को जमीनी स्तर पर काम और भाजपा सरकार की जरूरत है।

केसीआर सरकार ने किसानों से झूठे वादे किये: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना में किसानों से कर्ज माफी का वादा किया गया था। हालांकि, झूठे वादों के कारण कई किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी क्योंकि राज्य सरकार ने उनकी समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। हमारे यहां सरकार नहीं है, फिर भी हमने किसानों की मदद करने की कोशिश की।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने वर्षों से बंद पड़े रामागुंडम फर्टिलाइजर प्लांट को दोबारा शुरू किया। ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत तेलंगाना के किसानों के खातों में करीब 10,000 करोड़ रुपये सीधे दिए गए।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.