जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता, पीएमओ का ट्वीट- कई मुद्दों पर चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत में होने वाले जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने एक लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। बतौर राष्ट्रपति यह उनकी पहली भारत यात्रा है। इससे पहले वह साल 2013 में भारत आये थे।

309

भारत (India) में होने वाले G20 सम्मेलन (G20 Conference) में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) दिल्ली (Delhi) पहुंच गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनकी पहली भारत यात्रा (India Visit) है। यहां वह जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से भी मुलाकात करेंगे।

भारत की ओर से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री वीके सिंह ने हवाईअड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया। आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने जुलाई 2013 में उपराष्ट्रपति के तौर पर भारत का दौरा किया था। तब वह बराक ओबामा सरकार में अमेरिका के उपराष्ट्रपति हुआ करते थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत कई नेताओं से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- G20 Summit: अक्षरधाम मंदिर जाएंगे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जी20 शिखर सम्मेलन शनिवार 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई विषयों पर चर्चा की। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार, उच्च-प्रौद्योगिकी, रक्षा जैसे क्षेत्रों में चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने की उम्मीद है। इसके साथ ही वे इस बात पर भी चर्चा कर सकते हैं कि दुनिया के सामने मौजूद कुछ गंभीर चुनौतियों से निपटने में दोनों देश कैसे योगदान दे सकते हैं।

7 LKM में आपस में चर्चा कर रहे शीर्ष नेताः PMO
राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के बीच मुलाकात के बीच पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग (7 LKM) पर आपसी चर्चा कर रहे हैं। उनकी चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल हैं और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे।

राष्ट्रपति बाइडेन मौर्या होटल पहुंचे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन अब होटल मौर्या पहुंच गए हैं। पीएम आवास पर हुई बैठक में भारत और अमेरिका से 7-7 लोग शामिल हुए।

देखें यह वीडियो- G-20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.