प्रधानमंत्री ने की मणिपुर पर जताई चिंता, लालकिले से की शांति की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से मंगलवार सुबह ध्वजारोहण किया। इसके बाद हेलिकॉप्टरों से समारोह पर पुष्प वर्षा की गई।

314

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले (red Fort) की प्राचीर से देश के नाम संबोधन में मणिपुर में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए वहां के लोगों से शांति (Peace) की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि देश में विभिन्न स्थानों पर और विशेषकर मणिपुर (Manipur) में पिछले दिनों हिंसा (Manipur Violence) का एक दौर देखा गया है। पूर्वोत्तर में विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने अपने भाषण में देशवासियों को परिवारजन कहकर संबोधित किया और सबसे इसमें सहयोग की अपील की।

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा, देश को कर रहे हैं संबोधित

उन्होंने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए। जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है वे उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.