आगामी लोकसभा 2024 का चुनाव (Loksabha Election 2024) सभी पार्टियों के लिए अहम है। सभी राजनीतिक दल (Political Party) एड़ी-चोटी का जोर लगाने को तैयार हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी इस रेस में पीछे नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 8 अगस्त की शाम को महाराष्ट्र (Maharashtra) और गोवा (Goa) के एनडीए सांसदों (NDA MPs) से मुलाकात करेंगे।
महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि इस बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी एनडीए के सांसदों के साथ-साथ महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय मंत्री भारती पवार और कपिल पाटिल को इस कार्यक्रम का मेजबान नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने तैयार की नई टीम, जेपी नड्डा ने जारी की लिस्ट
चुनाव की तैयारी में जुट राजनीतिक दल
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों को साल 2024 के आम चुनाव की तैयारी, लोकसभा चुनाव में सीटें जीतने और 1/1 सीट का फीडबैक जानने के लिए आमंत्रित किया है। इसमें भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), एनसीपी (अजित गुट) के सांसद शामिल होंगे। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी एनडीए सांसदों से महाराष्ट्र की हर लोकसभा सीट का फीडबैक जानेंगे। बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।
देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
Join Our WhatsApp Community