प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सर्वश्रेष्ठ नेता कहा गया है। अमेरिका की एक एजेंसी जो राजनीति में सक्रिय श्रेष्ठ नेताओं का सर्वे करती है, उसनें सूची जारी की है। अमेरिका की मॉर्निंग कन्सल्ट नामक कंपनी सर्वेक्षण किया है।
मॉर्निंग कन्सल्ट नामक कंपनी के सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 78 प्रतिशत रेटिंग मिली है। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपि जो बाइडेन बहुत नीचे हैं। बाइडेन के अलावा फ्रासं के राष्ट्रपति इमान्युएल मेक्रोन और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी हैं। कुल 22 वैश्विक नेताओं की रेटिंग की गई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र 78 रेटिंग के साथा सबसे भर हैं।
ये भी पढ़ें – पुणे उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित, भाजपा के यह दो नेता ठोकेंगे ताल
सर्वेक्षण में आमजनों की राय
ग्लोबल लीडर अप्रूवल का सर्वेक्षण 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच विश्व के अलग-अलग देशों में किये गये सर्वेक्षण के आधार पर है। जिसमें वयस्क लोगों का विचार शामिल किया गया है।