प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरे, राज्य में सियासी हलचल तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वह यहां नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे।

263

राजस्थान (Rajasthan) में सियासी हलचल तेज हो गई है। 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजस्थान के दौरे (Tour) पर हैं, वहीं दूसरी ओर उनके आगमन से एक दिन पहले कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नौ मई को माउंट आबू जाएंगे। राहुल कांग्रेस के सर्वोदय संगम नेतृत्व शिविर में शिरकत करेंगे। यहाँ हो रहा है दस दिवसीय शिविर का समापन नौ मई को होगा। इसी खेमे में कांग्रेस पार्टी अपना भावी नेतृत्व तैयार कर रही है। इसमें देशभर से 45 लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी आज रात ही दिल्ली वापस चले जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के प्रतिभागी सर्वोदय संगम कैंप में हिस्सा लेते हैं जिसमें राहुल गांधी शिरकत कर रहे हैं। इसमें उन्हें दुनिया, राजनीति, देश समेत अन्य मुद्दों की जानकारी दी जाती है। इसके बाद उन्हें अलग-अलग सेल का नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वह यहां नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे। इसके बाद हम सिरोही जाएंगे। यहां विकास कार्य शुरू कराएंगे। उसके बाद पीएम मोदी माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे। इसके अलावा यहां उनकी जनसभा भी होगी। यह जनसभा मानपुर हवाई पट्टी पर होगी।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में बैन तो इस प्रदेश में फिल्म द केरल स्टोरी टैक्स फ्री!

सभा की तैयारियां जोरों पर
10 मई को आबूरोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए अब युद्धस्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान पीएम पाली, जालौर और सिरोही के लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ ही भाजपा सांसद और विधायक भी सक्रिय हैं। वैसे भी गोडवाड़ के ये तीनों जिले राजनीतिक रूप से बीजेपी का गढ़ माने जाते हैं।

इन सीटों पर बीजेपी 2014 से मजबूत
चुनाव की दृष्टि से तीन जिलों को मिलाकर दो लोकसभा सीटें शेष हैं। इन दोनों सीटों पर बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार जीत हासिल कर रही है। इसके अलावा तीन जिलों की 14 विधानसभा सीटों में से 11 सीटों पर फिलहाल बीजेपी के विधायक हैं। बीजेपी ने विधानसभाओं को कैटेगरी के हिसाब से बांटकर काम शुरू कर दिया है। इन तीनों जिलों की ज्यादातर सीटें ए और बी कैटेगरी में ही हैं। बीजेपी ने जालोर जिले की सिर्फ एक सीट को सबसे कमजोर माना है। इन जिलों में स्थिति बीजेपी के लिए इसलिए भी मजबूत है क्योंकि इन जिलों में कांग्रेस का एक ही विधायक है।

देखें यह वीडियो- यूपी निकाय चुनाव को कुछ इस तरह देख रहे सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.