PM Narendra Modi: इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे

फोरम में 300 से अधिक कंपनियों के शीर्ष अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सहित 20 से अधिक देशों के वैश्विक दर्शकों की मजबूत ऑनलाइन भागीदारी होगी।

1384

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) सुबह साढ़े नौ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिनटेक पर वैश्विक नेतृत्व मंच इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पीआईबी ने अपने एक्स हैंडल पर दी है। इन्फिनिटी फोरम का दूसरा संस्करण वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्ववर्ती कार्यक्रम का हिस्सा है। इसका आयोजन केंद्र सरकार के तत्वावधान में आईएफएससी और गिफ्ट सिटी संयुक्त रूप से कर रहे हैं।

हाइब्रिड’ स्वरूप का होगा
यह फोरम ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां दुनियाभर से प्रगतिशील विचार, गंभीर समस्याएं, नवीन प्रौद्योगिकियों की तलाश की जाती है। गिफ्ट सिटी में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन ‘हाइब्रिड’ स्वरूप का होगा। इसका आशय प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों तरह से शामिल हो सकते हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें – Jabalpur: निराशा कहें या कुंठा, ईवीएम से असंतुष्ट कांग्रेस खटखटाएगी न्यायालय का दरवाजा –

फोरम में 300 से अधिक कंपनियों के शीर्ष अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सहित 20 से अधिक देशों के वैश्विक दर्शकों की मजबूत ऑनलाइन भागीदारी होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.