प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikasit Bharat Sankalp Yatra) के लाभार्थियों (beneficiaries) से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। यह जानकारी पीआईबी की विज्ञप्ति में दी गई।
झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। देशभर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीयमंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है। साथ ही इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाना है कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
यह भी पढ़ें – Vijay Diwas: भारत और बांग्लादेश में आज विजय दिवस की धूम
Join Our WhatsApp Community