Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर को महाराष्ट्र के पुणे का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार प्रधानमंत्री 26 सितंबर को शाम करीब 6 बजे जिला न्यायालय मेट्रो स्टेशन पर जिला न्यायालय से स्वर्गेट, पुणे तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद शाम करीब 6:30 बजे प्रधानमंत्री 22,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन पुणे मेट्रो रेल परियोजना (चरण-1) के पूरा होने का प्रतीक होगा। जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है।
Share Market: आधे घंटे की खरीदारी से शेयर बाजार नए शिखर पर, निवेशकों को ‘इतने’ हजार करोड़ का घाटा
पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वर्गेट-कात्रज एक्सटेंशन की रखेंगे आधारशिला
इसके अलावा प्रधानमंत्री पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वर्गेट-कात्रज एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे करीब 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। करीब 5.46 किलोमीटर लंबा यह दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से भूमिगत है, जिसमें मार्केट यार्ड, पद्मावती और कात्रज जैसे तीन स्टेशन हैं।
प्रधानमंत्री भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के प्रथम बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखेंगे।
Join Our WhatsApp Community