राजस्थान (Rajasthan) में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (VK Singh) ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) का अपने आप ही भारत (india) में विलय हो जाएगा, बस कुछ समय इंतजार करिए । पूर्व जनरल सिंह ने राजस्थान के हालात का जिक्र करते कहा कि यहां जनता कांग्रेस सरकार की बदहाल कानून व्यवस्था, युवाओं एवं किसानों से वादाखिलाफी से परेशान है।
उत्तर प्रदेश का दिया हवाला
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार (congress government) में हुईं लूट, डकैती और यौन शोषण की घटनाओं ने राजस्थान को काफी पीछे धकेल दिया। पांच सालों पहले राजस्थान विकसित राज्य हुआ करता था। लेकिन पिछले पांच वर्षों में पेपर लीक घटनाएं एवं महिला अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
भाजपा निकाले परिवर्तन संकल्प यात्रा
सिंह ने प्रशासनिक सफलता के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का उदाहरण देते कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश में अपराध भारी पैमाने पर होता था, लैकिन अब वहां अपराधियों का कहीं पता नहीं चल रहा है। राजस्थान की स्थिति के मद्देनजर वीके सिंह ने कहा कि भाजपा (B J P) को राजस्थान की जनता के बीच जाकर परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) निकालनी चाहिए।
यह भी पढ़ें –सातारा जिले में दो गुटों में मारपीट, एक की मौत,23 हिरासत में
Join Our WhatsApp Community