फुकट की सलाह पर राजनीतिक बयानबाजी होना सामान्य बात है। लेकिन महाराष्ट्र में तो सरकारी के घटक दल में ही सिर फुटौव्वल है। राष्ट्रवादी के नवाब मलिक ने फुकट का टीका देने की घोषणा की तो सरकार के घटक दलों को ही यह अस्वीकार हो गया। इस पर किसी ने ट्वीट करके टिप्पणी की है तो किसी ने ऐसी सस्ती हरकत न करने की सलाह दी है।
महाविकास आघाड़ी सरकार में आरोपों का पूरा पिटारा है। जो अच्छा वो ‘मावलों’ के प्रयत्न से और जिसकी कमी है वो ‘केंद्र’ के कारण। लेकिन तीन पहियों वाली इस सरकार में दर्द और भी है। 1 मई से 18 वर्ष की आयु के ऊपरवालों के लिए शुरू होनेवाले टीके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने स्वागतेय बयान दिया। उन्होंने टीकाकरण का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने की जानकारी साझा की।
राज्यातील१८वर्षावरील सर्वांना मोफत लस देण्यात येणार असून त्यासाठी स्वस्त दरात चांगली लस उपलब्ध व्हावी म्हणून जागतिक टेंडर काढण्यात येणार आहे.त्यासाठी राज्यसरकारच्या तिजोरीतून कार्यक्रम हाती घेण्यात येणार आहे.मोफत लसीकरणासाठी लवकरात लवकर टेंडर काढण्यात येणार आहे.
–@nawabmalikncp pic.twitter.com/ujt8E7P5xf— Office of Nawab Malik (@OfficeofNM) April 25, 2021
फुकट के टीके पर ‘नवाब’ का यह ‘मालिकाना’ गठबंधन को स्वीकार्य नहीं हुआ। सरकार के कुंवर जी यानी आदित्य ठाकरे ने इस पर ट्वीट कर कटाक्ष किया।
The official policy of vaccination will be declared by the empowered committee and we must await it’s recommendation for a fair policy for all sections of society. My apologies for the confusion if it all it may have caused.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 25, 2021
इसके बाद रही सही कसर कांग्रेस ने पूरी कर दी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने इस पर श्रेय की लड़ाई का विरोध किया है। उन्होंने फुकट के टीके की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने की सलाह दी है।
काँग्रेस विधिमंडळ पक्षाचे नेते @bb_thorat यांनी लसीकरणासंदर्भात काँग्रेसची भूमिका स्पष्ट केली आहे. काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधीजींनी लसीकरण मोफतच व्हावे हे सांगितले आहे. काँग्रेस शासित राजस्थान,पंजाब व छत्तीसगडमध्ये हे मोफतच आहे. मुख्यमंत्री निश्चित काँग्रेसची मागणी मान्य करतील pic.twitter.com/1je6qQSqux
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) April 26, 2021
वैसे, इस मुद्दे पर बालासाहेब थोरात के पहले मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने बहुत तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने तो इसे सस्ती हरकत बताते हुए इससे बाज आने की चेतावनी दे दी है।
ये भी पढ़ें – झारखंडः पटरी की मरम्मत के बाद रेल सेवा शुरू, जानिये क्या है पूरा मामला
Join Our WhatsApp Communityमहाराष्ट्र में सरकार तीन पार्टियाँ चला रही हैं और मुफ्त #वैक्सीन देने की घोषणा अकेले #NCP कर रही है।
थोड़ा अटपटा लगा।
यह फैसला सही है।
लेकिन घोषणा सरकार करेगी या एक घटक दल ?
भीषण महामारी में क्रेडिट लेने की राजनीति सस्ती हरकत लग रही है।
अभी ज़रा बाज़ आएँ।#FreeVaccineForIndia— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) April 26, 2021