मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। सुबह मुंबई पुलिस ने उनके घर में घुस गई और गिरफ्तार कर लिया। इस बीच अर्नब ने अपने साथ धक्कामुक्की करने का वीडियो भी जारी किया है। अर्णब ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने वैन मे अलीबाग ले गई है। उन्हें 2018 के के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक 2018 में उनपर 53 वर्षीय आर्किटेक्ट अन्वय नाईक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। अन्वय और उनकी मां ने अलीबाग तालुका के कवीर गांव स्थित अपने फार्महाउस में आत्महत्या कर ली थी। अन्वय ने जहां सिलिंग फैन से लटककर सुसाइड किया था, वहीं उसकी मां ग्राउंड फ्लोर पर मृत पाई गई थी। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि अर्णब गोस्वामी ने उसके 5 करोड़ 40 रुपए का भुगतान नहीं किया। उसकी पत्नी अक्षता नाईक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर देश की सियासत गरमा गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में ट्विट किया,’कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों ने लोकतंत्र का मजाक बनाया है। राज्य सरकार ने रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर सत्ता का दुरुपयोग किया है।’
Congress and its allies have shamed democracy once again.
Blatant misuse of state power against Republic TV & Arnab Goswami is an attack on individual freedom and the 4th pillar of democracy.
It reminds us of the Emergency. This attack on free press must be and WILL BE OPPOSED.
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2020
नीतेश राणे ने ट्विट करते हुए लिखा,’सत्ता आज है, कल नहीं। आज तुम्हारी है, कल हमारी होगी। बस इतना याद रखना..हिसाब तो होगा..ब्याज के साथ..’
“Satta” aaj hai.. kal nahi..
Aaj tumhari hai..Kal Humhari hogi..
Bus itna yaad rakhna!
Hisaab toh hoga..interest laga ke 😊😊— nitesh rane (@NiteshNRane) November 4, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विट किया, ‘सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश करनेवालों का साथ दे रही कांग्रेस पार्टी की हर साजिश का भंडाफोड़ करने का खमियाजा अर्नब गोस्वामी को चुकाना पड़ा है।’
साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश करनेवालों का साथ दे रही कांग्रेस पार्टी की हर साज़िश का भंडाफोड़ करने की सजा अर्नब गोस्वामी को चुकानी पड़ रही है।
टुकड़े टुकड़े गैंग हो या पालघर के हत्यारे इनको शरण देने वाले कौन है❓
इसका जवाब सोनिया जी और राहुल गांधी से देश मांग रहा है।— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 4, 2020
भारतयी जनता पार्टी के विधायक आशिष शेलार ने ट्विट किया, ‘कांग्रेस के साथ जाकर ठाकरे सरकार बिगड़ गई है। क्या यही है आपका लोकतंत्र?’
काँग्रेसच्या सहवासात बिघडले ठाकरे सरकार.. हाच का तुमचा लोकशाही कारभार?
दुर्दैवाने, लोकशाहीचा आजचा काळा दिवस…
महाराष्ट्र आणिबाणीच्या दिशेने?
2/2— Adv. Ashish Shelar – ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) November 4, 2020
नारायण राणे ने ट्विट किया, ‘राज्य के बलात्कारी, आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं, एक बार जांच करने के लिए ऑफिस में दाखिल होने के मामले में अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी क्यों, सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। मैं इसका विरोध करता हूं।’
राज्यात बलात्कारी, खुनी, अतिरेकी यांच्यावर कारवाई नाही. एकदा चौकशी दप्तरी दाखल झालेल्या प्रकरणात अर्णब गोस्वामी यांना अटक का? सरकारने सूडबुध्दीने ही कारवाई केली असून अर्णब गोस्वामी आणि कंगना राणावत यांना देण्यात आलेल्या वागणुकीचा मी निषेध करतो. (१/२) #ArnabGoswami
— Narayan Rane (@MeNarayanRane) November 4, 2020
शिवसेना सांसद संजय राऊत ने ट्विट किया, ‘महाराष्ट्र में कानून का पालन किया जाता है। अगर किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो पुलिस उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले सकती। सरकार बनने से अब तक ठाकरे सरकार ने किसी के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं की है।’
The law is followed in Maharashtra. Police can take action if they have evidence against anyone. Since the formation of Thackeray government, no action has been taken against anyone for revenge: Sanjay Raut, Shiv Sena leader pic.twitter.com/UnQK8C4HpX
— ANI (@ANI) November 4, 2020
Join Our WhatsApp Community