जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी के स्वागत में लगे पोस्टर्स, यात्रा को बहुपयोगी बनाने में जुटी यह कंपनी

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping), ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा (Lula de Silva) भी भाग लेंगे।

312

पांच देशों ब्राजील (Brazil), रूस, भारत (India), चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह ब्रिक्स (BRICS) के शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीकी शहर जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में जोरदार तैयारियां की गयी हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के स्वागत में बड़े-बड़े पोस्टर्स (Posters) लगाए गए हैं। लोगों में उनकी यात्रा को लेकर जोरदार उत्साह देखा जा रहा है।

वीडियो कांफ्रंसिंग से जुड़ेंगे पुतिन
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping), ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा (Lula de Silva) भी भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन (Summit) में शामिल होने के लिए दोनों राष्ट्रपति और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव जोहान्सबर्ग पहुंच चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) वीडियो कांफ्रंसिंग (video conferencing) के माध्यम से शिखर सम्मेलन से जुड़ेंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका को साथ लाने में जुटी वेदांता
जोहान्सबर्ग में भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। मंगलवार को भारत से पीएम मोदी के रवाना होते ही दक्षिण कोरिया में उनकी प्रतीक्षा मानो तेज हो गयी है। वेदांता के अफ्रीका ऑपरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंगला ने बताया कि वे मोदी के दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। वेदांता कंपनी कैसे भारत और दक्षिण अफ्रीका को साथ लाने में अहम भूमिका निभा सकती है, इस दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अवसरों की असीम संभावनाएं हैं। ब्रिक्स सम्मेलन के लिए जोहान्सबर्ग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – क्या नेपाल के टमाटर ने घटाए भारत में भाव? जानिये, क्या है खबर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.