राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से शनिवार को वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने मुलाकात की है। यह मुलाकात आज दक्षिण मुंबई में स्थित यशवंतराव चव्हाण सेंटर में हुई है। इस मुलाकात के बारे में दोनों तरफ से गोपनीयता बरती जा रही है लेकिन इस मुलाकात ने राज्य में राजनीतिक पारा गरमा दिया है। चर्चा होने लगी है कि प्रकाश आंबेडकर बहुत जल्द महाविकास आघाड़ी में शामिल हो सकते हैं।
क्या बात हुई?
दरअसल, वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने हाल ही में बयान दिया था कि प्रदेश की राजनीति में बड़ा सियासी भूचाल आने वाला है। उसके बाद राज्य में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ था। अजीत पवार राकांपा के 40 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ऩे की भी जोरदार चर्चा हो रही थी। इस दौरान अजीत पवार पहुंच से बाहर हो गए थे। हालांकि बाद में अजीत पवार ने खुद पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा था कि वे आजीवन राकांपा में ही बने रहेंगे। उन्होंने मीडिया की उन खबरों का भी खंडन किया था, जिनमें कहा गया था कि वे 40 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ऩे वाले हैं। इसके बाद प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि तूफान कुछ दिनों के लिए थम गया है। इतना ही नहीं प्रकाश आंबेडकर कई बार शरद पवार की आलोचना कर चुके हैं। इसलिए आज उनकी शरद पवार के साथ हुई मुलाकात को अलग नजरिये से देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें – पुंछ के आतंकी हमले का कैसे था जी20 समिट से संबंध? जानिये षड्यंत्र
बनेंगे महाविकास आघाड़ी के सदस्य?
प्रकाश आंबेडकर इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलकर उनकी पार्टी के साथ तालमेल करने की बात संयुक्त पत्रकार परिषद में कर चुके हैं। उस समय चर्चा हो रही थी कि शरद पवार नहीं चाहते कि वंचित बहुजन आघाड़ी महाविकास आघाड़ी में शामिल हो। बताया जा रहा है कि प्रकाश आंबेडकर अब शरद पवार से मिलकर महाविकास आघाड़ी में शामिल होने का रास्ता साफ कर रहे हैं। फिलहाल इसकी घोषणा बाद में की जा सकती है।