मुंबई (Mumbai) स्थित छत्रपती शिवाजी महाराज पार्क (Chhatrapati Shivaji Maharaj Park) में इंडी गठबंधन (Indi Alliance) की सभा हुई। इस सभा में इंडी गठबंधन के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता उपस्तिथ रहे। इसी समय भाषण करते वक्त हालही में इंडी गठबंधन में शामिल हुए वंचित बहुजन आघाड़ी (Vanchit Bahujan Aghadi) के नेता प्रकाश अम्बेडकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की बेहद निजी स्तर पर आलोचना की। उन्होंने ऐसे बयान भी दिए जिससे इंडी गठबंधन पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
प्रकाश अम्बेडकर ने कहा, मोदी जी देश मेरा परिवार कहते हैं, तो अपनी पत्नी के साथ रिश्ते अच्छे रखिए, ”मोदी साहब, हिंदू धर्म में रिश्तों का महत्व है”। अपने साथ अपनी पत्नी को रखिए। यह वास्तव में एक व्यक्तिगत मामला है; लेकिन यह एक संस्कृति है। आरएसएस उन्हें यह सुचना दे। इसी भाषण में उन्होंने इंडी गठबंधन ने नेताओं को आवाहन किया की, हम साथ रहें यह न रहें, हमें साथ मिलकर लड़ना है। इंडी गठबंधन मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की बात कर रही है। अपने पहले ही गठबंधन की बैठक में प्रकाश अंबेडकर ने यह सुनिचित कर दिया है की वे साथ रहें या न रहें कह कर भ्रम पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Indi Alliance: शिवाजी पार्क से उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर बोला हमला, जानें क्या कहा?
मुश्किल में है डीएमके पार्टी?
इसी बैठक में प्रकाश अम्बेडकर ने सहयोगी डीएमके को भी मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने कहा की, कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिनकी आय 200 करोड़ है और वे 1000 करोड़ के इलेक्ट्रिकल बॉन्ड खरीदती हैं। जिन कंपनियों का मुनाफा 200 करोड़ रुपये है, उन्होंने 1300 करोड़ रुपये के बॉन्ड कैसे दे दिये? ऐसे प्रश्न उन्होंने किए लेकिन इससे उनके सहयोगी डीएमके और स्टालिन को मंच पर हार का सामना करना पड़ा। क्योंकि असल में प्रकाश अम्बेडकर ने जिस फ्यूचर गेमिंग कंपनी का जिक्र किया है, उसने डीएमके को सबसे ज्यादा रकम यानी 531 करोड़ रुपये दिए हैं। इसलिए भाजपा के बजाय डीएमके और एमके स्टालिन मुश्किल में है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community