महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में हैं। जैसे ही सरनाईक के घर सरकारी जांच एजेंसी पहुंची समाचार माध्यमों ने खबरें चलाई और बड़ी संख्या में लोगों ने ट्वीट किया। सूत्रों के हवाले से खबरों में कई दावे किये गए थे। जबकि अभिनेत्री कंगना रनौत ने ऐसे ही एक ट्वीट पर टिप्पणी लिखकर रीट्वीट किया था। इसके अलावा उनके विरुद्ध सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हैं। अब उनके विरुद्ध प्रताप सरनाईक ने सदन में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है।
मुंबई में एसएसआर केस के बाद बहुत कुछ बदल गया है। इस मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी अलग-अलग कोणों से जांच कर रही है। जबकि इस मामले में हत्या और ड्रग्स एंगल का आरोप लगानेवाले और राज्य प्रशासन में ठन गई है। इसको लेकर राज्य में दो खेमे हैं। एक खेमा था जिसमें कंगना रनौत, सुशांतसिंह राजपूत (एसएसआर) का परिवार कुछ मीडिया समूह थे। जो अब निशाने पर हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत के ट्वीट इसके बाद भी थमे नहीं। उनके ट्वीट एसएसआर केस के अलावा बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई, दिशा सालियन केस में एक सियासी चेहरे को लेकर जारी रहे जिससे वे शिवसेना के निशाने पर आ गईं।
ये भी पढ़ें – क्या उपवास पर बिखर गया आंदोलन?
टूट गया दफ्तर
कंगना रनौत और शिवसेना के बीच वाक् युद्ध तेजी से शुरू था, इस बीच मुंबई महानगर पालिका ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित पाली हिल के कार्यालय को अवैध कार्यों का कारण बताकर तोड़ दिया। इसके बाद कंगना ट्वीट और वीडियो में अधिक हमलावर हो गईं। इन ट्वीट्स को लेकर कंगना पर विक्रोली पुलिस, बांद्रा पुलिस थाने समेत अन्य जगहों पर मामले दर्ज किये गए।
He had threatened to break my face when I had said Mumbai was feeling like POK.
India recognise those who are staking everything for you and those who are taking everything from you.
Where you place your faith their lies your future.
India Pakistan na ban jaye sambhalo yaaron 🙏 https://t.co/3XdWF2m8vC— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 12, 2020
ये थी टिप्पणी
कंगना ने प्रताप सरनाईक के यहां ईडी के छापे में पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिलने की खबर पर एक ट्वीट को रीट्वीट किया था।
इस पर कंगना ने लिखा था, “उन्होंने धमकी दी थी मेरा मुंह तोड़ने की जब, मैंने कहा था मुंबई पीओके जैसा लग रहा है।
भारत उन्हें पहचानो कौन आपके लिए सबकुछ छोड़ने तैयार और कौन सबकुछ लेने को तैयार है।”
जिन पर तुम अपना विश्वास रखते हो वही आपका भविष्य तय करते हैं।
भारत, पाकिस्तान न बन जाए संभालो यारो
ये भी पढ़ें – मंत्रियों के बंगलों पर इतने फुंके!
पहले भी विशेषाधिकार हनन का मामला हो चुका है पेश
कंगना रनौत के विरुद्ध इसके पहले भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा में सितंबर में पेश किया गया था। इसे कांग्रेस विधायक अशोक जगताप ने मुंबई को बदनाम करने के आरोप में पेश किया था। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाइक निंबालकर ने दोनों प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया।
Join Our WhatsApp Community