संगमनगरी में पीएम! ढाई लाख महिलाओं को करेंगे संबोधित, देंगे ‘ऐसी’ सौगात

मातृ शक्ति का यह महाकुंभ यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी की बड़ी पहल मानी जा रही है।

131

कुंभ और महाकुंभ की धरती संगमनगरी में 21दिसंबर को मातृशक्ति का महाकुंभ लगने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड मैदान में प्रदेशभर से आयी ढाई लाख से ज्यादा महिलाओं को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी संगम की धरती से महिलाओं को स्वरोजगार और स्वावलम्बन का बड़ा संदेश देकर एक नई क्रांति की शुरुआत करेंगे।

मातृ शक्ति का यह महाकुंभ यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी की बड़ी पहल मानी जा रही है। इस कार्यक्रम में ढाई लाख से ज्यादा महिलाएं प्रदेश के 75 जिलों से आ रही हैं, जिसमें अकेले प्रयागराज से 14 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी।

कुछ महिलाओं से कर सकते हैं बात
मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं में कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी, बीसी सखी योजना की लाभार्थी, कम्युनिटी सैनिटेशन की लाभार्थी, टेक होम राशन की लाभार्थी के साथ ही स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं शामिल होंगी। इसमें से पीएम मोदी कुछ महिलाओं से अलग से मुलाकात भी कर सकते हैं।

करेंगे 1000 करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पीएम परेड में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इस दौरान बनाई गई लघु फिल्म दिखाई जाएगी। इसके बाद रिमोट से एक लाख स्वयं सहायता समूह के खाते में 1000 करोड़ रुपए का फंड पीएम मोदी ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही साथ प्रदेश की 1 लाख एक हजार बेटियों को कन्या सुमंगला योजना की राशि का फंड ट्रांसफर करेंगे।

ये भी पढ़ेंः पंजाब: अस्तित्व बचाने में जुटे किसान यूनियन के नेता! अपनाया ऐसा पैंतरा

गांवों में मिलेगी बैंकिंग सुविधा
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का हर दिन हर सवेरा सुधार और लोगों के कल्याण के लिए होता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के समागम से प्रयागराज की धरती से एक बड़ा संदेश जाने वाला है। योगी सरकार ने पहली बार सभी पंचायतों में बीसी सखी की नियुक्ति की है, जो एक क्रांतिकारी कदम है। महिलाओं को अब शहर नहीं जाना पड़ेगा। गांव में ही उन्हें बैंकिंग सुविधा मिलेगी।

ऐसा है प्रबंध
प्रदेश भर से आ रही महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए छह हजार बसों का इंतजाम किया गया है। ये बसें परेड मैदान, केपी ग्राउंड और झूंसी की तरफ मेला क्षेत्र में खड़ी कराई जाएंगी। इसके अलावा सौ इनोवा गाड़ियां अफसरों के लिए रहेंगी। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पीएम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
पीएम के प्रोटोकॉल के तहत पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रधानमंत्री के कार्यकम के लिए परेड में पांच हेलीपैड बनाए गए हैं। हेलीपैड पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए विभिन्न जनपदों से छह हजार फोर्स बुलाई गई है। इसमें एसएसबी, आईटीबीपी और आरएएफ भी शामिल है। कई जिले से आयी महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.