श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का लोकार्पण करने 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी है। समारोह में जाने के दौरान रास्ते में और गंगा में नौकायन के दौरान घाटों पर भी भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक गर्मजोशी से ‘हर -हर महादेव’ के पारम्परिक उद्घोष से प्रधानमंत्री का अभिवादन कर स्वागत करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री गंगा के दोनों किनारों पर शिव दीपावली का नजारा देखने क्रूज पर सवार होंगे तो वहां भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे।
घाटों पर आतिशबाजी, लेजर शो और दीपोत्सव भी होगा
लघु भरत का विहंगम दृश्य
|
|||||||
पीएम करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पणः दुल्हन की तरह सजी ‘बाबा’ की नगरी
श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण उत्सव में 13 दिसंबर को पूरे काशी में लघु भारत का विहंगम नजारा दिखेगा। गोदौलिया से लेकर श्री काशी विश्वनाथ दरबार तक लोग दीपोत्सव करेंगे। इस दौरान शंखनाद और डमरूवादन के साथ वेद मंत्र गूंजेंगे।