गुजरात विधानसभा में डिजिटल सदन का शुभारंभ, राष्ट्रपति ने बताया अनुकरणीय पहल

विधानसभा अध्‍यक्ष शंकर चौधरी ने डिजिटल तरीके से कामकाज करने के लिए हर विधायक को दो टेबल दिये जाने की जानकारी दी।

289

गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) में आज एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हो गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुजरात विधानसभा  में डिजिटल सदन (Digital House) का शुभारंभ किया। विधायकों को संबोधित करते राष्ट्रपति ने कहा कि इस सदन ने हमेशा समाज के हित के लिए काम किया है। एक राष्‍ट्र, एक अनुप्रयोग से सदन की कार्यप्रणाली में गति और पारदर्शिता आएगी। एप्लिकेशन की मदद से यह देश की अन्य विधानसभा और विधान परिषदों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण होगा और वे भी इसे अपना सकते हैं।

गुजरात का भविष्य उज्ज्वल
इस अवसर पर द्रौपदी मुर्मु (Draupadi Murmu) ने सदन में महिलाओं के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की आवश्‍यकता पर बल देते कहा कि गुजरात ने हमेशा अपना भविष्य भारत और भारतीयों के भविष्य के साथ देखा है। राष्ट्रपति ने ऊर्जा, स्‍टार्टअप, शिक्षा और पर्यावरण सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में गुजरात के योगदान की भी सराहना करते कहा कि गुजरात का भविष्य उज्ज्वल है। गुजरात विधानसभा के डिजिटल हो जाने से विधानसभा में इस्तेमाल होने वाले कागज की बचत होगी।

हर विधायक के लिए दो टेबल
गुजरात विधानसभा में डिजिटल व्‍यवस्‍था को मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल (Bhupendra Patel) ने ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार ने राज्‍य में डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विभिन्‍न प्रकार के कदम उठाये हैं। इससे प्रशासन में पारदर्शिता आई है और कार्यक्षमता भी बढ़ी है। विधानसभा अध्‍यक्ष शंकर चौधरी ने डिजिटल तरीके से कामकाज करने के लिए हर विधायक को दो टेबल दिये जाने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – महानाट्य जाणता राजा का लखनऊ में होगा भव्य मंचन, योगी करेंगे शुभारंभ

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.