मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह सपरिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद श्रीरामलला की पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि में चल रहे मंदिर निर्माण का कार्य भी देखा। निर्माण कार्य देखकर वह काफी खुश नजर आ रहे थे।
पृथ्वीराज सिंह 21 नवंबर की सुबह लखनऊ से कार द्वारा सरयू तट पर स्थित सरयू होटल पहुंचे। वे यहां से सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। हनुमानगढ़ी ने महन्त राजू दास ने उनका स्वागत किया और दर्शन के समय उनके साथ रहे। इसके बाद वह श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे और श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य भी देखा। निर्माण कार्य देखकर वह काफी खुश नजर आए।
यह भी पढ़ें – ओडिशा के कोरेई रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना, दो लोगों की मौत
श्री कनक बिहारी सरकार के किए दर्शन
इसके बाद उन्होंने कनक भवन में श्री कनक बिहारी सरकार के दर्शन किए। उन्होंने राम की पैड़ी पर सरयू नदी में आचमन किया। इस दौरान जिला प्रशासन के साथ उपस्थित अयोध्या डायरी टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक सावंत ने अयोध्या की पौराणिक मान्यताओं से परिचित कराया और यहां की ऐतिहासिक धरोहरों की विस्तृत जानकारी दी।