राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम लोगों ने वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर आयोजित प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिस्सा लिया और वाजपेयी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें – कपूरथला मॉब लिंचिंग मामले में सीएम का सनसनीखेज बयान, “बेअदबी नहीं…”
प्रधानमंत्री @narendramodi की सकारात्मक सोच ने देश में सुशासन को एक नई दिशा दी है।इस सोच ने देशवासियों में भरा है एक नया आत्मविश्वास,जो अब छोटे-छोटे पायलट लक्ष्यों की जगह,देश के लिए बड़े लक्ष्यो को छूना चाहता है।लक्ष्य बड़े हैं, सपने बड़े हैं लेकिन यथार्थ हैं। #GoodGovernanceDay pic.twitter.com/PK5K6hf7Dr
— MyGovIndia (@mygovindia) December 25, 2021
इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, “आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।” उन्होंने आगे कहा, “हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।”
Join Our WhatsApp Community