एनडीए संसदीय दल (NDA Parliamentary Party) का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) से मिलने पहुंचे। वे पीएम पद की शपथ लेने से पहले उनका आशीर्वाद लेने यहां गए थे। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ भाजपा (BJP) नेता को गुलदस्ता भेंट किया। वहां आडवाणी की बेटी प्रतिभा भी मौजूद थीं।
इसके बाद वे वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे। मालूम हो कि भाजपा को 2 सीटों से लेकर सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल करने में दोनों नेताओं की बड़ी भूमिका रही है। इससे पहले पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पार्टी का नेता चुना गया।
#WATCH | PM Narendra Modi meets Bharat Ratna and veteran BJP leader LK Advani at the latter's residence in Delhi. pic.twitter.com/fZtIlOj5yw
— ANI (@ANI) June 7, 2024
यह भी पढ़ें- NDA Meet: “10 साल में 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई कांग्रेस “- प्रधानमंत्री का विपक्ष पर कड़ा प्रहार
वे रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। मालूम हो कि एनडीए ने ‘अबकी बार 400 पार’ सीटों के नारे के साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन 4 जून को आए नतीजों में वह 300 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई, उसे 293 सीटें मिलीं; जो कि बहुमत के आंकड़े 272 सीटों से कहीं ज्यादा है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community