Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एम पी के देव कुमार मीणा की सराहना, जानिये कौन हैं वो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देशवासियों से आत्मीय संवाद के अनुक्रम में 'मन की बात' के 119वें एपिसोड का 23 फरवरी को प्रसारण हुआ।

54

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देशवासियों से आत्मीय संवाद के अनुक्रम में ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड का 23 फरवरी को प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पोल वाल्टर देव कुमार मीणा की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) के निज कार्यालय कक्ष से प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम काे सुना।

राष्ट्रीय खेलों का जिक्र
‘मन की बात’ कार्यक्रम के इस एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में हाल ही में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय खेलों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें देशभर के 11 हजार से अधिक एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में इस आयोजन ने देवभूमि के नए स्वरूप को पेश किया। उन्होंने इन खेलों में हुए कुछ यादगार प्रदर्शनों की भी चर्चा की।

देव कुमार मीणा की सराहना
उन्होंने मध्य प्रदेश के 19 साल के पोल वाल्टर देव कुमार मीणा की सराहना करते हुए कहा कि देव कुमार ने साबित किया है कि भारत का खेल भविष्य बेहद प्रतिभावान पीढ़ी के हाथों में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों ने हमें यह भी दिखाया है कि कभी हार न मानने वाले ‘जीतते’ जरूर हैं। कम्फर्ट के साथ कोई चैम्पियन नहीं बनता।

Operation against militants: मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी, जानिये कहां से कितने उग्रवादी हुए गिरफ्तार और कहां बरामद किए गए विस्फोटक व हथियार

पोल वाल्ट खेल में देव कुमार का उत्कृष्ट प्रदर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रदेश के पोल वाल्टर की सराहना से हम गौरवान्वित हैं। पोल वाल्ट खेल में देव कुमार का उत्कृष्ट प्रदर्शन यह बताता है कि हमारा प्रदेश खेलों और खिलाड़ियों के विकास और इनके प्रोत्साहन में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.