भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भूटान (Bhutan) की दो दिवसीय राजकीय यात्रा (State Visit) पर शुक्रवार (22 मार्च) को थिम्पू (Thimphu) पहुंच गए। पारो हवाई अड्डे (Paro Airport) पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे (Prime Minister Tshering Tobgay) ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी 22 से 23 मार्च तक पड़ोसी देश में रहेंगे। इससे पहले पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा 21 मार्च को स्थगित कर दी गई थी।
पीएम मोदी आज सुबह करीब सात बजे नई दिल्ली से भूटान के लिए रवाना हुए। भूटान यात्रा के संबंध में आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा,” मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं।”
BIG : PM Modi lands in #Bhutan being received by PM of 🇧🇹 Tshering Tobgay at Airport.
🇮🇳 PM Modi is on State visit to Bhutan.
Visit comes on request of Bhutan King & PM.
Looks like India & Bhutan are Cooking something big related to China 🇨🇳 pic.twitter.com/JNFMDgGYdo
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) March 22, 2024
यह भी पढ़ें- Bihar: सुपौल में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरने से 30 मजदूर फंसे
थिम्पू में करेंगे मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन
भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पारो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश की राजधानी थिम्पू में ग्याल्त्सुएन जेट्सन पेमा मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। भारत सरकार की सहायता से निर्मित यह अत्याधुनिक अस्पताल है। प्रधानमंत्री मोदी 22-23 मार्च को भूटान में रहेंगे।
यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति पर जोर देने के अनुरूप है। प्रधानमंत्री मोदी का पारो हवाई अड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ वार्ता भी करेंगे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community