प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार (28 जनवरी) को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में संविधान (Constitution) की प्रथम प्रति के तीसरे अध्याय में भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) का चित्र होने जिक्र करते हुए कहा कि उनका शासन हमारे संविधान निर्माताओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है।
‘मन की बात’ के वर्ष के प्रथम एपीसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने दो दिन पहले 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस साल सुप्रीम कोर्ट भी अपने 75 वर्ष पूरे करने वाला है। हमारे लोकतंत्र के यह पर्व भारत को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का शासन हमारे संविधान निर्माताओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। 22 जनवरी को देशवासियों ने रामज्योति जलाई और दिवाली मनाई। लोगों ने इस दौरान स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा लिया। सामूहिकता की यह भावना रुकनी नहीं चाहिए। यही भावना हमारे देश को सफलता की नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी।
Sharing this month's #MannKiBaat. Do tune in as we discuss a wide range of topics. https://t.co/jztb1iL5UI
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2024
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Resigned: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, भाजपा से मिला समर्थन
महिलाओं ने अपना झंडा गाड़ा
पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ गणतंत्र दिवस पर ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में महिलाओं का गौरव देखने को मिला। पीएम ने कहा कि खासकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा काम सराहनीय है।
महिलाओं ने भारत का परचम लहराया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 13 महिला एथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इन महिलाओं ने कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और भारत का परचम लहराया है। पीएम ने कहा कि बदलते भारत में हमारी बेटियां, देश की महिलाएं हर क्षेत्र में कमाल कर रही हैं।
फरवरी में आपसे फिर बात होगी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि मैं फरवरी में आपसे फिर बात करूंगा। हमारा फोकस इस पर रहेगा कि देश के लोगों के सामूहिक और व्यक्तिगत प्रयासों से देश कैसे आगे बढ़ रहा है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community