PM Modi: असम और अरुणाचल प्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें कैसा रहेगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री असम और अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को तेजपुर पहुंचे, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया।

187
File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार (9 मार्च) को असम (Assam), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर रहेंगे। वो इन राज्यों को विकास योजनाओं (Development Plans) का तोहफा देने के साथ आखिर में रात को बनारस पहुंचकर काशी-विश्वनाथ मंदिर (Kashi-Vishwanath Temple) में पूजा करेंगे। पत्र सूचना कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की पूर्व संध्या पर विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने भी एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम को साझा किया है।

पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री आज सुबह लगभग 5ः45 बजे काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे। इसके बाद वो सुबह साढ़े 10 बजे अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां ‘विकसित भारत विकसित पूर्वोत्तर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वो यहां सेला सुरंग राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही लगभग 10,000 करोड़ रुपये की उन्नति योजना का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें- Mega Block: घर से निकलने से पहले मुंबईकर जान लें कि रविवार 10 मार्च को कहां है मेगा ब्लॉक

सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
विज्ञप्ति के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के लिए लगभग 55,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12ः15 बजे असम के जोरहाट पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री प्रसिद्ध अहोम जनरल लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वो जोरहाट में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही असम में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

काशी-विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे पीएम मोदी
पीआईबी के अनुसार, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जाएंगे। वहां शाम लगभग पौने चार बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वो पश्चिम बंगाल में लगभग 4500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम लगभग सात बजे अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी रात आठ बजे काशी-विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.