प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (31 मार्च) को भाजपा (BJP) की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) के लोकसभा चुनाव अभियान (Lok Sabha Elections) की शुरुआत मेरठ (Meerut) से करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा हाल ही में एनडीए के सहयोगी बने राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की रैली शाम तीन बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी। ऐसा तीसरी बार होगा, जब मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे। यहां से वे मेरठ-हापुड़ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर आदि लोकसभा सीटों को साधेंगे।
रैली स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा और रालोद कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से मेरठ में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को ही मेरठ पहुंच गए। रैली स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community