Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज मेरठ से करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत, मंच पर जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

170

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (31 मार्च) को भाजपा (BJP) की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) के लोकसभा चुनाव अभियान (Lok Sabha Elections) की शुरुआत मेरठ (Meerut) से करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा हाल ही में एनडीए के सहयोगी बने राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली शाम तीन बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी। ऐसा तीसरी बार होगा, जब मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे। यहां से वे मेरठ-हापुड़ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर आदि लोकसभा सीटों को साधेंगे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: इलेक्शन किंग के नाम से मशहूर शख्स एक बार फिर चुनावी मैदान में, जानिए कौन हैं के. पद्मराजन

रैली स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा और रालोद कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से मेरठ में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को ही मेरठ पहुंच गए। रैली स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.