Prime Minister मोदी 27 फरवरी को जाएंगे झारखंड, इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री का आगमन धनबाद में होना है। इसके लिए 27 फरवरी की तिथि निर्धारित है।

285

Prime Minister नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को धनबाद आएंगे। वे यहां से लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) का शंखनाद करेंगे। सरायढेला कुसुमबिहार स्थित पार्टी कार्यालय(Party office at Saraidhela Kusum Bihar) में धनबाद, कोडरमा और गिरिडीह संसदीय क्षेत्र की कलस्टर बैठक में पीएम मोदी के धनबाद आगमन की घोषणा(Announcement of PM Modi’s arrival in Dhanbad) की गई है।

ये रहेंगे मौजूद
बैठक में राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू(Rajya Sabha member Aditya Sahu) के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, बोकारो विधायक विरंची नारायण, धनबाद सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह सहित प्रदेश और जिलों के नेता और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धनबाद में होगा पीएम का आगमन
राज्यसभा सदस्य सह प्रदेश संगठन महामंत्री आदित्य साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन धनबाद में होना है, जिसके लिए 27 फरवरी की तिथि निर्धारित है। धनबाद में पीएम मोदी की जनसभा कहां होगी, इस पर विचार-विमर्श होना बाकी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और सरकारी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोश भी भरेंगे। आदित्य साहू ने इस बार लोकसभा की 14 सीटों पर जीत का दावा भी किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.