भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण में पार्टी उम्मीदवारों (Candidates) के समर्थन में जमकर प्रचार (Campaign) कर रहे हैं। आज वह राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में तीन जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने शीर्ष प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के चुनावी दौरे की संक्षिप्त जानकारी अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11.45 बजे राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार के अपने संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। राजस्थान के बाद प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। वे दोपहर 3.45 बजे जांजगीर-चांपा और शाम 5 बजे महासमुंद में भाजपा की विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें- Earthquake: ताइवान में 6 घंटे में 80 भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर सबसे ज्यादा तीव्रता 6.3 रही
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई
सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये। वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया गया है। कार्यक्रम में सभी विधानसभाओं से करीब दस हजार कार्यकर्ता व आम लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community