देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं। इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक कर रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में देश में 93 हजार नए मरीज पाए गए हैं जबकि, 513 मौत हुई हैं।
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की आधी संख्या में महाराष्ट्र से है। जहां पिछले चौबीस घंटे में लगभग 49,447 मरीज पाए गए थे। इसे लेकर राज्य सरकार मंधन कर रही है कि लॉकडाउन के अलावा परिस्थितियों को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है। इस बीच दिल्ली मेे प्रधानमंत्री सभी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव आदि सम्मिलित हैं। देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगभग 1 लाख के करीब है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 04 April 2021, 08:00 AM)➡Confirmed cases: 1,24,85,509
➡Recovered: 1,16,29,289 (93.14%)👍
➡Active cases: 6,91,597 (5.54%)
➡Deaths: 1,64,623 (1.32%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/5cVFg67QDi— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 4, 2021
महाराष्ट्र में लॉकडाउन?
देश में सबसे चिंताजनक परिस्थिति महाराष्ट्र की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण के तीव्र गति से हो रहे कार्य पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया है कि राज्य में एक दिन में 4.62 लाख लोगों का टीकाकारण किया गया है। लेकिन संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा चिंता उत्पन्न कर रहा है।
Join Our WhatsApp Communityराज्यात आज 49,447 कोरोना बाधीत रुग्णांची वाढ झाली व आज नवीन 37821 कोरोना बाधित रुग्ण बरे झाले आहेत.एकूण 2495315 रुग्ण बरे होऊन दवाखान्यातून घरी पाठविण्यात आले आहेत.राज्यात एकूण 401172 ऍक्टिव्ह रुग्ण आहेत.राज्यातील रुग्ण बरे होण्याचे प्रमाण आता 84.49% झाले आहे.#CoronaVirusUpdates
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) April 3, 2021