प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार (15 जुलाई) को अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट (Airport) पर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएई की आधिकारिक यात्रा से पहले दुबई (Dubai) के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) ने कल भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंग प्रदर्शित किए। दुबई पहुंचने पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Crown Prince Sheikh Khalid Bin Mohammed Bin Zayed Al Nahyan) उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर यूएई पहुंचे हैं। अपने आधिकारिक दौरे पर पीएम मोदी यहां यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह यूएई के राष्ट्रपति के साथ प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक करेंगे। इस दौरान मोदी शीर्ष नेतृत्व से खासकर ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र पर बातचीत कर सकते हैं। इस बीच दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।
फ्रांस यात्रा के बाद पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे।
.
.
.
अबू धाबी एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत। #NarendraModi #PMModiinUAE #UAE pic.twitter.com/yXJL3nOFjX— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 15, 2023
यह भी पढ़ें- चिराग पासवान को एनडीए की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण, नड्डा ने लिखा पत्र
गौरतलब हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे के दौरान फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं पीएम मोदी के फ्रांस दौरे से बेहद उत्साहित फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी हिंदी में ट्वीट कर दोनों देशों की दोस्ती का इजहार किया।
इस सम्मान के बाद भारतीय पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वह इस सम्मान को बड़ी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। उन्होंने इसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति, फ्रांस सरकार और फ्रांस की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए सम्मान की बात है। यह भारत के प्रति उनके गहरे लगाव और हमारे देश के साथ दोस्ती को आगे बढ़ाने के उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
Grateful to Crown Prince HH Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan for welcoming me at the airport today. pic.twitter.com/3dM8y5tEdv
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023
फ्रांस के राष्ट्रपति ने हिंदी में ट्वीट कर व्यक्त की मित्रता
वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शुक्रवार सुबह हिंदी में ट्वीट कर भारत और फ्रांस के बीच मजबूत दोस्ती का इजहार किया है और लिखा है कि भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी और विश्वास और दोस्ती के हमेशा मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं।
Vive l’amitié entre l’Inde et la France !
Long live the French-Indian friendship!
भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती अमर रहे! pic.twitter.com/f0OP31GzIH— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 14, 2023
इस ट्वीट के साथ राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाते हुए एक तस्वीर भी साझा की है। इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। प्रधानमंत्री मोदी पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे, उनका स्वागत फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन ने किया।
देखें यह वीडियो- मीडिया कैमरे के सामने एक्टिंग करती पाकिस्तानी सीमा, जासूस के राज खुले!
Join Our WhatsApp Community