देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से संवाद स्थापित किया। इसमें प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण से उपजी परिस्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर संयम की बात की है। इसके लिए पीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य, पीड़ितों के लिए संवेदना का उल्लेख किया है। राज्यों से संयम बरतने का आह्वान किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उत्पादन की बात की। फार्मास्यूटिकल कंपनियों की विश्वस्तरीय क्षमता का उल्लेख किया और युवाओं व नन्हें बच्चों से जनभागीदारी करने का आह्वान किया। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने आशा जताई है कि जनभागीदारी से ही इस युद्ध को जीता जा सकता है।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी ने टीका निर्माताओं से किया ये आग्रह!
- कोरोना के विरुद्ध देश बड़ी लड़ाई लड़ रहा
- कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई
- जो पीड़ा आपने सहा और सह रहे हैं उसका मुझे अहसास
- अपनों को खोनेवालों के प्रति संवेदना
- मैं आपके दुख में शामिल हूं
- चुनौती बड़ी है लेकिन हमें अपने संकल्प और हौसले के साथ इसे पार करना
- देश के सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षा कर्मी, पुलिसकर्मी की सराहना
- कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए
- हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले यही प्रयत्न
Addressing the nation on the COVID-19 situation. https://t.co/rmIUo0gkbm
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2021
- राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट, एक लाख सिलेंडर पहुंचाना, ऑक्सीजन रेल समेत सभी स्तर पर प्रयत्न
- देश में कई गुना अधिक दवाइयों का निर्माण हो रहा, इसे अभी और गतिशील किया जाएगा
- दवाइयों का निर्माण करने के लिए दवा कंपनियों की सहायता ली जा रही
- सौभाग्यशाली हैं कि देश के पास इतना मजबूत फार्मा सेक्टर
- अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का पर कार्य
- कोविड सेंटर बनाए जा रहे
इसे मराठी में पढ़ें – राज्यांनो, लॉकडाऊनवर अवलंबून राहू नका! – पंतप्रधान नरेंद्र मोदींचे आवाहन
- भारत ने कोविड के आगमन से ही टीका निर्माण का कार्य शुरू किया
- आज विश्व की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है
- वैक्सीन के शोध और निर्माण को फास्ट ट्रैक पर रखा, ये एक टीम एफर्ट है
- इसी के कारण दो टीकों के साथ भारत विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया
- आज कोरोना से इस लड़ाई में हौसला मिलता है कि स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को टीका लग चुका है
- 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका मिलेगा
- सरकारी अस्पतालों को बिना मुल्य वैक्सीन मिलती रहेगी
- हमारा प्रयास जीवन बचाना, आजीविका और आर्थिक गतिविधि को कम कम से प्रभावित करना है
- केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से श्रमिकों को भी वैक्सीन मिलेगी
- राज्य सरकार श्रमिकों से आग्रह करें कि वो जहां हैं वहीं रुकें
- पिछली बार की परिस्थितियां अब से बहुत भिन्न थीं
- हमारे डॉक्टरों ने अब कोरोना के इलाज में अधिक दक्षता प्राप्त कर ली
- हमारा देश धैर्य के साथ कोरोना से लड़ा था, इसका श्रेय आपके पास है
- जनभागीदारी के माध्यम से हम कोरोना को परास्त कर पाएंगे
- सामाजिक संस्थाओं को उनकी सेवा के लिए नमन
- देशवासी आगे आएं और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाएं
- समाज के पुरुषार्थ और एकजुटता से ही कोरोना से लड़ पाएंगे
- युवक अपने आसपास कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करने में करें मदद
- मेरे बाल मित्र घर में ऐसा माहौल बनाइए कि बगैर काम के घर के लोग बाहर न निकलें
- प्रचार माध्यम डर का माहौल कम करने में मदद करें, लोग भ्रम में न आ पाएं
- राज्यों से अनुरोध कि वो लॉकडाउन को अंतिम पर्याय के रूप में अपनाएं
- माइक्रो कंटेनमेन्ट जोन गठित करने पर अधिक ध्यान दें
- राम नवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम का यह संदेश है कि हम मर्यादाओं का अधिक उपयोग करें
- टीकाकरण के बाद भी दवाई भी, कड़ाई भी जरूरी
- कोरोना के विरुद्ध जंग जीतने के लिए अनुशासन बहुत आवश्यक
- आपको भरोसा देता हूं कि आपके साहस, धैर्य और अनुसशासन के साथ जो परिस्थितियां हैं उसे बदलने में देश कोई कसर नहीं छोड़ेगा