प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिंसबर को तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों को राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें से अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (NIUM), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NHI), दिल्ली शामिल हैं।
आयुष हेल्थकेयर सिस्टम को मिलेगी गति
प्रधानमंत्री मोदी गोवा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद से इलाज ही नहीं, यह कल्याण को भी बढ़ावा देता है। योग और आयुर्वेद दुनिया के लिए नई उम्मीद हैं। हमारे पास आयुर्वेद का परिणाम भी है, लेकिन प्रमाण के मामले में हम पीछे थे। पीएम मोदी ने कहा कि ये तीनों संस्थान आयुष हेल्थकेयर सिस्टम को गति देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अब तक 30 से अधिक देशों ने आयुर्वेद को एक पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के रूप में मान्यता दी है। हमें आयुर्वेद को अन्य देशों में भी बढ़ावा देना है।
PM Narendra Modi inaugurates 3 National AYUSH Institutes – All India Institute of Ayurveda (AIIA), Goa, National Institute of Unani Medicine (NIUM), Ghaziabad and National Institute of Homeopathy (NIH), Delhi, in Panaji, Goa pic.twitter.com/hIifnAFpxV
— ANI (@ANI) December 11, 2022
ये भी पढ़ें- भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का इस्तीफा मंजूर, इनको बनाया गया पार्टी अध्यक्ष
गाजियाबाद के चिकित्सा संस्थान में देश-विदेश के छात्र कर सकेंगे शोध
गाजियाबाद के राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान का पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस संस्थान में श्रीलंका, ईरान, बांग्लादेश, उज्बेकिस्तान व अन्य देशों के छात्र भी शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। छात्र यहां पर यूनानी शिक्षा में पीजी के साथ डॉक्टरेट भी कर सकेंगे। परिसर में गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल भी बनाए गए हैं। इसके अलावा परिसर में 425 कारों की पार्किंग की भी सुविधा है।
गोवा के सीएम ने की यह घोषण
इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पणजी, गोवा में पीएम मोदी ने आयुर्वेद को वैश्विक पहुंच दी है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राज्य के आयुष डॉक्टरों के लिए गोवा में आयुष मंत्रालय बनाया जाएगा।
Join Our WhatsApp CommunityPM Narendra Modi gave global reach to Ayurveda. Today I am announcing that we will create a Ministry of AYUSH in Goa for the AYUSH doctors of the state: Goa Chief Minister Pramod Sawant at the valedictory function of the 9th World Ayurveda Congress (WAC) in Panaji pic.twitter.com/qo3pqoo4Bz
— ANI (@ANI) December 11, 2022