प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की राजधानी रोम में हैं। वे यहां जी-20 समिट के लिए पहुंचे हुए हैं। उनके पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया। जैसे ही प्रधानमंत्री पहुंचे उनका स्वागत शिव तांडव स्तोत्र के साथ विदेशी और भारतीय समुदाय के लोगों ने किया। इसके बाद अपनी-अपनी मातृभाषा में नरेंद्र मोदी से लोगों ने हालचाल जाना।
वैसे बताएं कि, रोम की सड़क उस समय खिल गई थी, जब भारतीय प्रधानमंत्री अपनों के बीच पहुंचे। एक ओर ओम् नम: शिवाय का घोष, शिव तांडव स्तोत्र तो दूसरी ओर मराठी में योग शिक्षक से संभाषण, इस स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री मुड़े तो पीछे से आवाज आई ‘केम छो’।
The Indian community extends a warm welcome to PM @narendramodi in Rome. pic.twitter.com/L3RjqagBlp
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2021
परायों की धरती पर अपनों की आवाज बहुत प्रभावित करती है। लेकिन जब बात भारतीय प्रधानमंत्री की हो तो धरती किसी की भी हो डंका तो भारतीय समुदाय का ही बजता है। ऐसा हूआ रोम में जब प्रधानमंत्री मोदी ने भीड़ में से एक पगड़ीवाले व्यक्ति से पूछा कि उसका नाम क्या है और उसके साथ मराठी में बातचीत शुरू कर दी।
#WATCH Sanskrit chants, slogans of 'Modi, Modi' reverberate at Piazza Gandhi in Rome as Prime Minister Narendra Modi interacts with people gathered there
The PM is in Rome to participate in the G20 Summit. pic.twitter.com/G13ptYOAjB
— ANI (@ANI) October 29, 2021
उस व्यक्ति ने उल्लेख किया कि वह 20 वर्षों से इटली में रह रहा है और प्रधान मंत्री ने उससे पूछा कि वह देश में क्या करता है। पीले रंग के कपड़े पहने व्यक्ति ने उत्तर दिया कि वह योग सिखाता है और आयुर्वेद के विषय में भी बताता है, जिससे पीएम मोदी प्रभावित हुए। तभी, भीड़ में से एक महिला ने पीएम मोदी को संबोधित किया और उत्साह के साथ “केम छो” और खिलखिलाकर हंसते हुए प्रधानमंत्री बोले “मजा मां”।
Join Our WhatsApp Community