भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब तक पांच देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह रहे ब्रिक्स के विस्तार को भारतीय अवधारणा वसुधैव कुटुंबकम से जोड़ा है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री व सेनेगल के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी ने किया संबोधित
ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देश और ब्रिक्स प्लस सम्मेलन में भाग लेने आए मित्र राष्ट्र बहुध्रुवीय दुनिया को मजबूत करने में योगदान दे सकते हैं। लैटिन अमेरिका से लेकर सेंट्रल एशिया तक, पश्चिम एशिया से लेकर साउथ-ईस्ट एशिया तक, इंडो पैसिफिक से लेकर इंडो एटलांटिक तक भारत सभी देशों को एक परिवार के रूप में देखता है। भारतीय अवधारणा ‘वसुधैव कुटुंबकम’ यानी पूरी दुनिया एक परिवार है, यह हजारों वर्षों से भारतीय जीवनशैली का आधार है। यह भारत की जी-20 अध्यक्षता का भी यह मूल मंत्र है।
आतंकवाद और समुद्री डकैती के खिलाफ लड़ाई में अफ्रीका के साथ काम कर रहा है भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने अफ्रीका के साथ संबंधों को अत्यधिक महत्व दिया है। हमने अफ्रीका में 16 नए मिशन खोले हैं। आज, भारत अफ्रीका का चौथा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार और पांचवां सबसे बड़ा निवेशक है। लगभग 4,400 भारतीय शांति रक्षक शांति बहाल करने के लिए अफ्रीका में तैनात हैं। हम आतंकवाद और समुद्री डकैती के खिलाफ लड़ाई में अफ्रीका के साथ काम कर रहे हैं।
वैश्विक नेताओं से अलग-अलग की मुलाकात
भारत के प्रधानमंत्री ने वैश्विक नेताओं से अलग-अलग मुलाकात भी की। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर उन्होंने इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के रिश्तों में मजबूती लाने की बात कही गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल के बीच भी द्विपक्षीय वार्ता हुई। पीएम मोदी और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने द्विपक्षीय मुलाकात की। ईरान को ब्रिक्स समूह का नया सदस्य घोषित किया गया है।
सम्मेलन की एक खास बात यह भी रही कि साउथ अफ्रीका के पब्लिक ब्रॉडकास्टर साउथ अफ्रीकन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने हिंदी समेत कई भाषाओं में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का कवरेज दिखाया।
Join Our WhatsApp Community