प्रधानमंत्री ने सेवानिवृत्त राज्यसभा सांसदो को किया संबोधित, राष्ट्र हित में उनके योगदान पर कही ये बात

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, ए.के. एंटनी, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और स्वप्न दासगुप्ता सहित 72 सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 31 मार्च को उनके सेवानिवृत्त होने पर प्रधानमंत्री ने अपने भावुक संबोधन में जीवन मे अनुभव के महत्व पर प्रकाश डाला।

117

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 मार्च को राज्यसभा से सेवानिवृत्त सांसदों से देश भर में सदन के अपने अनुभव को साझा करने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यहां प्राप्त अनुभव का अकादमिक ज्ञान की तुलना में अपना महत्व होता है और मुझे विश्वास है कि सेवानिवृत्त होने वाले सांसद इसे राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ाएंगे। हम सेवानिवृत्त सदस्यों से कहेंगे कि आप फिर से इस सदन में आएं।

जीवन में अनुभव का है खास महत्व
प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में अपने संबोधन में कहा कि अनुभव से जो प्राप्त हुआ होता है, उसमें समस्याओं के समाधान के लिए सरल उपाय होते हैं। अनुभव का मिश्रण होने के कारण गलतियां कम से कम होती हैं। अनुभव का अपना एक महत्व होता है। जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं, तो सदन और राष्ट्र को बहुत बड़ी कमी महसूस होती है। आगे उन्होंने कहा कि आज जो साथी विदाई लेने वाले हैं, उनसे हम सब ने जो सीखा है, संकल्प करें कि उसमें से उत्तम और सर्वश्रेष्ठ है, उसे आगे बढ़ाने में इस सदन की पवित्र जगह का जरूर उपयोग करेंगे, जो देश की समृद्धि में काम आएगा।

ये भी पढ़ें – शादी का झांसा देकर ठगने वाला नाइजीरियन चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे बनाता था युवतियों को शिकार!

प्रधानमंत्री ने और क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आजादी का अमृत महोत्सव है। हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया और अब देने की जिम्मेदारी हमारी है। अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर लोगों को प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, ए.के. एंटनी, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और स्वप्न दासगुप्ता सहित 72 सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.