Prime Minister नरेन्द्र मोदी ने 20 मार्च को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) से टेलीफोन पर बातचीत(Telephonic conversation) की। प्रधानमंत्री ने उन्हें रूस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई(Congratulations on being re-elected as President of Russia) दी और रूस के मैत्रीपूर्ण लोगों को शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं(Best wishes for peace, progress and prosperity to the friendly people of Russia) दीं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार दोनों नेता आने वाले वर्षों में भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर सहमत हुए।
इन मुद्दों पर हुई बातचीत
-उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों में प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
-रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत की निरंतर स्थिति को दोहराया।
Jodhpur: निकाह के चार साल बाद महिला बेघर, पति ने कोर्ट में बोली ऐसी बात
-पीएमओ ने बताया कि दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।
-प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया, “राष्ट्रपति पुतिन से बात की और उन्हें रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी। हम आने वाले वर्षों में भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।”
Join Our WhatsApp Community