प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों की नीति जनता में फूट डालकर लूट मचाने की रही है।
भाजपा की नीति कांग्रेस के उलट..
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार इससे उलट ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास’ के संकल्प के साथ काम कर रही हैं। भाजपा सरकार ही उत्तराखंड को असल में उज्जवल भविष्य की ओर ले जा सकती हैं।
उत्तर प्रदेश में 2017 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का दावा
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने 11 फरवरी को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पहले चरण में उत्तर प्रदेश में हुए मतदान को भाजपा के पक्ष में बताया और कहा कि पार्टी वहां पर पहले से भी अधिक सीटें हासिल करेगी।
पांच राज्यों में कराए जा रहे हैं चुनाव
बता देे कि जिन पांच राज्यों में चुनाव कराए जा रहे हैं, उनमें उत्तराखंड भी शामिल है। फिलहाल सभी बड़ी पार्टियां यहां मतदाताओं को रिझाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।