Prime Minister ने मंत्रिमंडल के साथियों से कहा- फिलहाल अयोध्या न जायें, ये हैं कारण

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में प्रस्ताव रखा। इसमें कहा गया कि पिछली कई शताब्दियों से भारतीय सभ्यता की ओर से देखा गया सपना अब पूरा हो गया है।

187

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक(Union Cabinet meeting) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने अपने साथी मंत्रियों को फिलहाल अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए न जाने की सलाह(Advise not to visit Ram temple in Ayodhya) दी है।

रामभक्तों की असुविधा के मद्देनजर अपील

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से वहां बड़ी संख्या में रामभक्त पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को मंत्रियों के प्रोटोकॉल से किसी तरह की असुविधा न हो, इसलिए फरवरी तक वे मंदिर की यात्रा पर न जायें। इसके अलावा आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया गया।

Mumbai: जानिये, नया नगर पथराव मामले में अब तक कितने हुए गिरफ्तार और कैसे हैं ताजा हालात

 देश की आत्मा की प्राण प्रतिष्ठा
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में प्रस्ताव रखा। इसमें कहा गया कि पिछली कई शताब्दियों से भारतीय सभ्यता की ओर से देखा गया सपना अब पूरा हो गया है। शरीर को स्वतंत्रता 1947 में मिली लेकिन आत्मा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई।

प्रधानमंत्री की सराहना
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने काम से देश का मनोबल बढ़ाया है। देश का सांस्कृतिक आत्मविश्वास मजबूत किया है। जिस प्रकार का भावनात्मक उत्थान देश में देखने को मिला, वह अभूतपूर्व था। भगवान राम के लिए हमने जो जन आंदोलन देखा वह एक नए युग का प्रतीक है। यह जन आंदोलन एक नई कहानी स्थापित करेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.