लोकसभा में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बिना नाम लिए तंज कसा। उन्होंने 8 फरवरी को सदन में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 7 फरवरी को कुछ लोग उछल रहे थे और शायद उन्हें रात में नींद भी अच्छी आई होगी और वे अभी भी सो रहे होंगे।
मोदी ने जिगर मुरादाबादी का एक शेर सुनाते हुए बिना राहुल गांधी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा-“ये कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो आ रहे हैं।”
पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में आलोचन का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। लोकतंत्र में आलोचना एक शुद्धि यज्ञ है।
Constructive criticism is vital for a strong democracy. pic.twitter.com/Up7SZueFUu
— PMO India (@PMOIndia) February 8, 2023
देश के 140 करोड़ लोग मेरे सुरक्षा कवच हैं।
The blessings of 140 crore Indians is my 'Suraksha Kavach'. pic.twitter.com/HX5tloJUm8
— PMO India (@PMOIndia) February 8, 2023
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत में खुशी जताते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने कहा- मैं राष्ट्रपति का अभिभाषण देख रहा था। भाषण के दौरान कुछ के समर्थक उछल रहे थे। वे बहुत खुश थे। ‘ये हुई ना बात’ के रूप में वे उनकी प्रशंसा भी की। नरेंद्र मोदी ने आलोचना की कि उन्हें अच्छी नींद आई होगी और इसलिए वे आज नहीं उठ पाए होंगे।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कुछ ने आलोचना का प्रयास किया। नरेंद्र मोदी ने इस बात की भी आलोचना की कि एक बड़े नेता ने राष्ट्रपति का अपमान किया है। ऐसे लोगों को कहा जाता है ‘यह कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वह अब आ रहे हैं’, ‘ ये बातें मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवन चुनौतियों के बिना नहीं है। लेकिन चुनौतियों से ज्यादा ताकतवर 140 करोड़ लोगों की ताकत है। उनका साहस और साहस चुनौतियों से कहीं बड़ा है। कठिन समय, युद्ध जैसे हालात, कई देशों में अस्थिरता, बेतहाशा महंगाई, खाने की कमी और हमारे पड़ोसी देशों में लोगों को खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है। फिर भी, हमारा देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
Join Our WhatsApp Community