प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन देशों की आधिकारिक यात्रा के आखिरी चरण में आस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने कहा कि वे आस्ट्रेलिया और भारत के संबंधों को अगले चरण में ले जाना चाहते हैं। हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और स्वतंत्र कराने के संकल्प के लिए करीबी रक्षा और सुरक्षा संबंधों का होना जरूरी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया आपसी सहयोग को विस्तार पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मई को आस्ट्रेलिया के प्रमुख अखबार ‘द आस्ट्रेलियन’ को दिए इंटरव्यू में कहा-‘मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो आसानी से संतुष्ट हो जाए। मैंने देखा है कि प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज भी ऐसे ही हैं। मुझे विश्वास है कि जब हम फिर से सिडनी में साथ होंगे तो हमें इस बात की पड़ताल का अवसर मिलेगा कि हम द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं। इसके लिए हमें पूरकता के नए क्षेत्रों की पहचान करनी होगी और आपसी सहयोग को विस्तार दिया जा सकता है।’
आस्ट्रेलिया के साथ भारत के संबंधों में खटास नहीं
प्रधानमंत्री ने इस सवाल को दृढ़ता से खारिज किया कि भारत के रूस की आलोचना करने से इनकार करने पर आस्ट्रेलिया के साथ उसके संबंधों में खटास आ सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा अच्छे दोस्त होने का यही लाभ है कि हम खुले दिल से विचार रखते हैं। आस्ट्रेलिया, भारत की स्थिति को समझता है। इससे हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर प्रभाव नहीं पड़ता है।
आस्ट्रेलिया के उद्योग और निवेश फर्मों के प्रमुख पॉल श्रोडर ने की पीएम की प्रशंसा
सिडनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी से आस्ट्रेलिया के उद्योग और निवेश फर्मों के प्रमुख पॉल श्रोडर ने भी मुलाकात की। मुलाक़ात के बाद पॉल श्रोडर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारी मुलाकात सबसे प्रभावशाली रही। प्रधानमंत्री मोदी काफ़ी प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वे व्यापार को समझते हैं जो उत्साहजनक है। पीएम ने भारत के लिए अपने सपनों और सिद्धांत के बारे में बात की, जो वास्तव में एक शक्तिशाली संदेश था।’’ मुलाकातों के इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग के कार्यकारी अध्यक्ष गीना राइनहार्ट से भी मिले।
यूपी और दक्षिण कोरिया के बीच कई सेक्टर में एमओयू साइन
भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी से स्वागत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारतीय समयानुसार 22 मई की शाम सिडनी पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया। भारतीय समुदाय ने वणक्कम मोदी, नमस्ते मोदी, वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से स्वागत किया। वहां उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री से कहा- ‘हमें आपसे बहुत उम्मीदें हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी सिडनी में आयोजित एक सभा में करीब 20 हजार भारतीयों को संबोधित भी करेंगे।’
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने की मोदी की प्रशंसा
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने इस बीच कहा है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की आधिकारिक यात्रा में मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया और भारत स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री आस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान ही आस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने खुलासा किया है कि आस्ट्रेलिया में छह लाख 19 हजार 164 लोगों ने यह घोषणा की है कि वे भारतवंशी हैं। यह संख्या आस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या का 2.8 प्रतिशत है। इनमें से पांच लाख 92 हजार का जन्म भारत में हुआ है।