महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट (Chief Minister Eknath Shinde Faction) के विधायक संजय शिरसाट (MLA Sanjay Shirsat) के एक बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति (Politics) गरमा गई है। संजय शिरसाट ने उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट (Uddhav Balasaheb Thackeray Faction) की सांसद और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) के बारे में आपत्तिजनक बयान (Objectionable Statement) दिया है। शिरसाट ने दावा किया है कि प्रियंका चतुर्वेदी की सुंदरता को देखकर आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया था। शिरसाट के इस बयान के बाद अब उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।
संजय शिरसाट ने क्या बयान दिया?
विधायक ने कहा था, ”प्रियंका चतुवेर्दी ने ठाणे की एक सभा में अपने भाषण में कहा था कि गद्दारों को कोई माफी नहीं है। प्रियंका चतुवेर्दी असल में कांग्रेस की प्रवक्ता थीं। वहीं से वह शिवसेना में शामिल हो गईं। हमारे वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने उस वक्त बहुत ही भयानक बयान दिया था। संजय शिरसाट ने कहा, ”खैर ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुवेर्दी की खूबसूरती देखी और उन्हें राज्यसभा की सीट दे दी।”
यह भी पढ़ें- लालू यादव के परिवार पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त
आपण कश्या दिसता किंबहुना आपल्या भाषेत सांगायचे झाले तर चरित्र्याचे धिंधवडे आपल्याच पक्ष्यातील श्रीमान खैरे यांनी उडवले आहेत…
आपण जे मला विचारत आहत ते त्यांना विचारलं असतं तर अधिक संयुक्तिक ठरलं असतं…आम्ही कुठं तुम्हाला विचारलं की तुम्हांला का.मत ?
असो द्यायचं.. https://t.co/4r6vXglb1n— Sanjay Shirsat (@SanjayShirsat77) July 30, 2023
प्रियंका चतुर्वेदी ने शिरसाट पर साधा निशाना
प्रियंका चतुर्वेदी ने संजय शिरसाट पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘मैं कैसी दिखती हूं और मैं शिवसेना में क्यों हूं, एक गद्दार को ये बात मुझे बताने की जरूरत नहीं है। शिरसाट ने महिलाओं और राजनीति को लेकर जो बयान दिया है वह उनके बीमार मानसिकता को दर्शाता है। वह निश्चित रूप से अपने कमेंट के जरिए अभद्र चरित्र को प्रदर्शित कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वो भाजपा के साथ हैं। बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी 31 जुलाई को ठाणे में एक हिंदी भाषी सभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने इसका जवाब दिया और संजय शिरसाट पर पलटवार किया।
मी कशी दिसते आणि मी जिथे आहे तिथे का आहे हे मला एका गद्दार व्यक्तीने सांगायची गरज नाही, ज्याने 50 खोक्यांसाठी आपला आत्मा आणि प्रामाणिकपणा विकला.
संजय शिरसाट हे राजकारण आणि महिलांबद्दलच्या त्यांच्या विचारांमधील व्यापक आजाराचे एक उत्तम उदाहरण आहे, ते त्यांच्या टिप्पण्यांमधून…
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 30, 2023
देखें यह वीडियो-