आज से New Parliament House में शुरू होगी दोनों सदनों की कार्यवाही

मोदी सरकार द्वारा बुलाए गये विशेष सत्र (special session) के आज दूसरे दिन लोकसभा (Lok Sabha) की बैठक नए भवन में दोपहर बाद 1:15 पर होगी, जबकि राज्‍यसभा (Rajya Sabha) की बैठक 2:15 पर शुरू होगी। 

505
संसद भवन

आज से नए संसद भवन (new Parliament House) में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी। मोदी सरकार द्वारा बुलाए गये विशेष सत्र (special session) के आज दूसरे दिन लोकसभा (Lok Sabha) की बैठक नए भवन में दोपहर बाद 1:15 पर होगी, जबकि राज्‍यसभा (Rajya Sabha) की बैठक 2:15 पर शुरू होगी।  18 सितंबर को विशेष सत्र के पहले दिन पुरानी संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा था कि आज का दिन देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा को याद करने और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को याद कर करने का अवसर है।

पुरानी संसद में देशवासियों का लगा पैसा और पसीना
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही इस इमारत के निर्माण का फैसला विदेशी शासकों ने लिया था। लेकिन हमें ये बात कभी नहीं भूलना चाहिए कि इस भवन के निर्माण में परिश्रम, पसीना और पैसा अपने देशवासियों का लगा था। उन्होंने कहा कि हम भले ही संसद के नए भवन में जाएंगे। मगर ये पुराना भवन भी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

नई ऊर्जा और नये विश्वास से करें नये सदन में प्रवेश
नयी संसद भवन का जिक्र करते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई संसद (new parliament) की विशेषता यह कि इस नये मुकाम से आजादी के 75 साल की यात्रा आगे बढ़ रही है। हमें यह दृढ़ संकल्प लेना है कि नई ऊर्जा, नये विश्वास से भारत को विकसित राष्ट्र बनाकर ही रहना है। ये सब ऐतिहासिक पहल इस नये संसद भवन में होंगे। मैं आशा करता हूं कि हम सभी पुरानी बुराइयों को छोड़कर नई ऊर्जा,  नये विश्वास से 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन सदन में प्रवेश करेंगे। मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि नये सदन में अच्छाइयों और सार्थक पहल से आगाज करें। कल गणेश चतुर्थी का दिन है गणेश जी विघ्नहर्ता हैं। गणेश जी सभी बाधाओं को दूर करेंगे।

यह भी पढ़ें – निज्जर हत्याकांडः कनाडा के पीएम के बयान को भारत ने बताया बेतुका

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.