One Nation, One Election: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि देश में कभी लोकसभा तो कभी विधानसभा चुनाव होते हैं। फिर स्थानीय निकाय तो कहीं किसी और उप चुनाव। चुनाव के दौरान काम रोक दिए जाते हैं और हमारे नेतृत्व करने वाले भी चुनाव में व्यस्त हो जाते है। ऐसे में देश का पूर्ण विकास या मुकाम नहीं मिल पाता है। इसलिए संविधान में संशोधन कर ‘एक देश एक चुनाव’ की प्रक्रिया को अपनाया जाना जरूरी है। वे मंगलवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। शिवराज चौहान क्षेत्रीय कृषि कार्यक्रम में भाग लेने जोधपुर पहुंचे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में लगातार पांच साल 12 महीने 365 दिन तक हर राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी करता रहता है और छह माह में विधानसभा के कोई ना कोई चुनाव हो जाते है। अलग अलग राज्यों के विधानसभा चुनाव होते हैं, जिससे विकास का काम ठप हो जाता है। आचार संहिता लगने के कारण भी विकास ठप होता है। सारी मशीनरी चुनाव में लग जाती है, इसलिए भी विकास के कार्य नहीं हो पाते है। अनावश्यक धन खर्च होता है। चुनावों के कारण सरकारें लांग टर्म की तैयारी नहीं कर पाती है। देश का नुकसान होता है। इसलिए अब समय आ गया है कि विचार कर फैसला हो कि संविधान में संशोधन कर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए। देश की जरूरत है एक साथ चुनाव।
बीजों की घटिया क्वालिटी और कानून को लेकर चौहान ने कहा कि उसके लिए समीक्षा की जा रही है। घटिया बीजों को लेकर सजा का प्रावधान कम है, उस पर समीक्षा की जरूरत है। अच्छे बीज उत्पादन करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा तो वहीं किसान के साथ धोखा हुआ तो कड़े दण्ड का प्रावधान अपनाया जाएगा।
Join Our WhatsApp Community